सिविल लाइंस: ‘बैंक अधिकारी’ बन ठग ने फैक्टरीकर्मी का झांसा देकर उड़ाए 37 हजार…

रुड़की। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में साइबर ठगों का नया जाल फंसा। साउथ सिविल लाइंस निवासी पंकज को झांसा देकर ठग ने उनके बैंक खाते से 37 हजार रुपये उड़ा लिए। ठग ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर मोबाइल पर लिंक भेजा और ओटीपी मांग लिया। खाते से पैसे कटने का मैसेज आने पर पीड़ित को होश आया। तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सिडकुल स्थित फैक्टरी में कार्यरत पंकज बृहस्पतिवार सुबह ड्यूटी पर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और कहा, “नए साल के कारण डेबिट कार्ड का सत्यापन हो रहा है। सत्यापन न होने पर कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।” डराने के लिए ठग ने तुरंत कार्रवाई की धमकी दी।

झांसे में आकर पंकज ने ठग की बात मान ली। ठग ने ऑनलाइन सत्यापन का लालच दिया और आधार कार्ड की जानकारी मांगी। पंकज ने आधार डिटेल भेज दी। फिर ठग ने मोबाइल पर लिंक भेजा और उसे खोलकर मिले ओटीपी को साझा करने को कहा। ओटीपी शेयर करते ही कुछ मिनटों में खाते से 37 हजार ट्रांसफर होने का संदेश आ गया। बैंक जाकर जांच करने पर पता चला कि राशि किसी अन्य खाते में भेज दी गई।

पंकज ने तुरंत सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। एसएचओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और बैंक ट्रांजेक्शन से ठग तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी- कभी भी अज्ञात लिंक न खोलें, ओटीपी शेयर न करें।

ऐसी ठगियां रोज बढ़ रही हैं। जागरूकता ही बचाव है।