
रुड़की, 8 जनवरी। जिला पंचायत क्षेत्र कार्यालय में बृहस्पतिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पंचायत अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह उर्फ किरण चौधरी ने अपने तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने विकास कार्यों का विस्तृत ब्योरा देते हुए भविष्य की योजनाओं पर भी जोर दिया, जिससे ग्रामीण विकास की नई दिशा उजागर हुई।

किरण चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को ढंढेरा में बहुउद्देशीय शिविर के आयोजन की घोषणा की। इस विशाल शिविर में 28 विभागों के वरिष्ठ अधिकारी जनता की शिकायतें सुनेंगे और मौके पर समाधान प्रदान करेंगे। उन्होंने उत्साह से कहा, “यह शिविर ग्रामीणों की लंबे समय से लंबित समस्याओं का समाधान बनेगा।” विशेष रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज के पधारने की प्रबल संभावना जताई गई, जो कार्यक्रम को और महत्वपूर्ण बनाएगा।
कार्यकाल की मुख्य उपलब्धियों में सामाजिक न्याय से जुड़े कार्य प्रमुख रहे। जिले भर के अधिकांश रविदास मंदिरों और डॉ. अंबेडकर पार्कों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कराया गया, जिससे इन स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलीं। अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे मंदिरों और मस्जिदों के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया गया। ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई राजस्व ग्राम सभाओं में श्मशान घाटों पर मजबूत शेड बनवाए गए तथा वहां तक पहुंचने वाले रास्तों का निर्माण कराया गया, जिससे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया सुगम हुई।
स्वच्छता अभियान में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई। ग्राम हद्दीवाला, मुजाहिदपुर और सतीवाला में अत्याधुनिक कूड़ा निस्तारण संयंत्र स्थापित किए गए, जो जैविक कचरे को खाद में बदलने की क्षमता रखते हैं। इन प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता स्तर में काफी सुधार हुआ है। चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में सड़क, जल संरक्षण और रोजगार योजनाओं पर और तेजी लाई जाएगी।
प्रेस वार्ता में स्थानीय पत्रकारों ने सक्रिय भागीदारी की, जो जिला पंचायत के प्रयासों की सराहना करने के साथ ही सुझाव भी दिए।
