युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद रील प्रतियोगिता: जीतें 11 हजार तक का नकद पुरस्कार

देहरादून। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने प्रांतीय रक्षक दल निदेशालय में 12 जनवरी को आयोजित युवा दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। स्वामी विवेकानंद के विचारों, जीवन दर्शन और धार्मिक-सामाजिक मूल्यों पर बेहतरीन रील बनाकर युवा नकद इनाम जीत सकते हैं। विजेताओं को युवा दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

विभाग द्वारा जारी लिंक पर 15-29 वर्ष के युवा 60-90 सेकंड की रील अपलोड करेंगे। एक कमेटी द्वारा चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ रीलों के लिए 11,000, 7,000 और 5,000 रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि विवेकानंद जी के जीवन दर्शन से प्रदेश के अधिक युवाओं को जोड़ा जाएगा।

युवा दिवस समारोह में प्रदेश के तीन युवा मंगल दल और तीन महिला मंगल दलों को क्रमशः 1 लाख, 50 हजार और 25 हजार की इनाम राशि मिलेगी। नेशनल यूथ अवार्ड विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति के रंग दिखेंगे। यह पहल युवाओं को प्रेरित करने वाली होगी।