दीया भटनागर को उत्तराखंड सैल्यूट अवार्ड 2025 देकर किया गया सम्मानित….

दिनांक 16 नवंबर 2025 दीया भटनागर को पुरी उत्तराखंड में उत्तराखंड सैल्यूट अवार्ड 2025 देकर सम्मानित किया गया है यह पुरस्कार दीया भटनागर को खेल उपलब्ध्यों के लिए देहरादून में मुख्य अतिथि द्वार प्रदान किया गया और 05 किमी मिनी मैराथन में भी देहरादून में एक मेडल सर्टिफिकेट देकर सम्मनित किया गया