उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के भड़ौली गांव में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात हुई, जब बीडीसी सदस्य प्रमोद भड़ाना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह खेत से चारा लेकर घर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में प्रमोद को तीन गोलियां लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस जांच में पता चला है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का हाथ हो सकता है। आरोप है कि रोबिन, जो पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। रोबिन पर पांच साल पहले अपने चाचा की हत्या का आरोप लगा था, और तीन दिन पहले ही उसने हापुड़ के नानपुर में एक युवक पर गोली चलाई थी।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने प्रमोद के पिता की तहरीर पर रोबिन और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ने का दावा किया है।
प्रमोद की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश है, और वे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ….