हजरत साबिर पाक के उर्स में पेश हुई 51 मीटर लंबी तिरंगा चादर…

हजरत साबिर पाक रहमतुल्लाह अलैहि के 757वें सालाना उर्स में बुधवार को अकीदतमंदों ने 51 मीटर लंबी तिरंगा चादर दरगाह में पेश की। इस दौरान बड़ी संख्या में जायरीनों ने हिस्सा लिया और इसे हिंदुस्तान की साझा संस्कृति, गंगा-जमुनी तहजीब और इंसानियत का प्रतीक बताया।

सूफी रुस्तम इलाही हाशमी, अब्दुल मियां, नईमुद्दीन शाह, शाह बूटे शाह, सत्तार मियां और रहमान साबरी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी तिरंगा चादर पेश कर देश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ की गई। उन्होंने कहा कि हजरत साबिर पाक की दरगाह हमेशा मोहब्बत और इंसानियत का पैगाम देती आई है।

अकीदतमंदों ने कहा कि तिरंगा चादर पेश करने का मकसद यही है कि दुनिया जाने कि हिंदुस्तान मोहब्बत, भाईचारे और एकता की मिसाल है। उन्होंने दुआ की कि देश में अमन कायम रहे और सभी मजहबों के लोग एक-दूसरे के साथ मोहब्बत और भाईचारे से आगे बढ़ते रहें।