क्षेत्र में सब्जी की फसलें शुरुआती बरसात में भी बरबाद हो चुकी हैं। अब गन्ना समेत पॉपुलर के पेड़ भी नष्ट होने लगे हैं। बुधवार को क्षेत्र के बनवाला गांव में पॉपुलर के 25 पेड़ गिर गए। इसके अलावा सैकड़ों बीघा खेती की जमीन में फसलें गिर गई हैं। लगातार हो रही भारी बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में पानी भरने से धान और गन्ने की फसलें पूरी तरह से जलमग्न हैं। बुग्गावाला क्षेत्र के किसान मेघपाल सैनी, अनिल सैनी, अरविंद कुमार और मोनू कुमार आदि ने बताया कि लगातार बारिश से पहले ही मौसमी सब्जियां चौपट हो चुकी थीं। अब धान और गन्ने की फसलें भी पूरी तरह जलमग्न हो चुकी हैं। मिट्टी इतनी नरम हो गई है कि हल्की हवा के झोंके में भी फसलें गिरकर खराब हो रही हैं।
रुड़की के बनवाला में पॉपुलर के 25 पेड़ गिरे..
