अरब अमीरात (UAE) ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा लेने की प्रक्रिया को और आसान बना दिया

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा लेने की प्रक्रिया को और आसान बना दिया है। यूएई ने भारतीयों के लिए न्यू गोल्डन वीजा लेकर आया है। इसके तहत अब भारतीय प्रोफेशनल्स के लिए वीजा लेना आसान हो गया है। संयुक्त अरब अमीरात सरकार की ओर से वीजा नियम में बदलाव के बाद बड़े निवेशक या बिजनेसमैन ही नहीं, बल्कि नर्स, शिक्षक, प्रोफेसर, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर (YouTubers, पॉडकास्टर्स), ई-स्पोर्ट्स प्रोफेशनल्स, याच मालिक और मैरीटाइम एक्सपर्ट्स भी आसानी से वीजा ले पाएंगे। नर्स के लिए 15 साल से अधिक अनुभव वाली नर्सों को इस वीजा में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि न्यू गोल्डन वीजा लेने वाले को लाइफ टाइम रेजीडेंसी मिलती है। यानी उसे बार-बार वीजा रीन्यू कराने की जरूरत नहीं होती है

भारतीयों के लिए सुनहरा अवसर
यूएई सरकार ने भारत को इस नए वीजा मॉडल के पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया है। भारत में यह प्रक्रिया Rayad Group के माध्यम से चलाई जा रही है, जो एप्लिकेशन को वेरिफाई कर सरकार के पास भेजेगा। भारतीयों को AED 1,00,000 (लगभग ₹23.3 लाख) फीस देकर यह लाइफटाइम वीजा मिल सकता है