आईआईटी में एमटेक का छात्र संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। वह घर नहीं पहुंचा है। उसका सामान जयपुर रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में मिला है। नरेंद्र कुमार निवासी झासा रोड कुरुक्षेत्र हरियाणा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा वरुण 26 जून को आईआईटी से घर आने के लिए निकला था लेकिन पहुंचा नहीं। उसने फोन भी नहीं उठाया। बताया कि उनके बेटे का सामान जयपुर रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में पड़ा मिला है। कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश की जा रही है।
