रोटरी क्लब रुड़की एलीट ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) दिवस और डॉक्टर्स दिवस पर सम्मानित किया

नए सत्र के शुभारंभ में रोटरी क्लब रुड़की एलीट क्लब के सदस्यों ने राष्ट्रीय चार्टड दिवस पर सीए शालिनी प्रकाश और सीए सारिका अग्रवाल को कुशल वित्तीय प्रबंधन एवं राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर साक्षी भीमसरिया को उनके स्वास्थ्य क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

डॉक्टर्स और सी ए को उनके क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए सदस्यो ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष दीप्ति कर्माकर, सचिव अरूणिमा सिंह, वित्तीय सचिव रमा गुप्ता, अंजलि गर्ग, प्रदीप वधावन, पियूष गर्ग, अनिरुद्ध गोयल, नीता मित्तल, राधिका अग्रवाल, संजय कालरा, प्रीती अग्रवाल, राधेश्याम गुप्ता, वर्णित अग्रवाल, सौमेन करमाकर, तरु गोयल, सीमा वधावन एवं अन्य उपस्थित रहे।