युवक कोसी नदी में फंसा, बाइक सवार बचा; अंत में मदद की प्रतीक्षा कर घर पहुंचा।

अल्मोड़ा के लोधिया से मालू का पत्ता तोड़ने जौरासी कोसी नदी में गया एक युवक सोमवार सुबह नौ बजे जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे फंस गया। आर्यन चंद्र काफी देर तक नदी का जलस्तर कम होने का इंतजार करता रहा। बाद में नदी किनारे की ओर ढाई किमी उबड़-खाबड़ रास्ते से ज्याड़ीझूला होते हुए वह अल्मोड़ा लौट गया। आर्यन चंद्र ने बताया कि वह मालू के पत्ते लेने गया था।

उधर, रामनगर में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते बरसाती नालों का जलस्तर कई गुना बढ़ गया है। ऐसे में हादसों की संभावना भी कई गुना तक बढ़ गई है। सोमवार को भी रामनगर से गर्जिया की ओर जा रहा एक बाइक सवार रिंगौड़ा के बरसाती नाले में बहने से बच गया। इस दौरान आसपास मौजूद अन्य राहगीरों ने उसे बमुश्किल बचाया।

पहाड़ से गिरे पत्थर से तो दोपहकिया छोड़ बचाई जान
भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारव की पहाड़ी बरसात के मौसम में वाहन चालकों और यात्रियों के लिए खतरनाक बनी हुई है। बारिश के बाद पहाड़ी से गिरते पत्थर और बोल्डर सड़क पर सफर करने वालों के लिए मुसीबत बढ़ा रहे हैं। रविवार शाम पत्थर दोपहिया वाहनों के ऊपर गिर गए। पत्थरों को गिरता देख वाहन चालक अपने वाहनों को छोड़कर भागे। गनीमत रही किnहादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। सड़क पर लगातार धंसाव होने से भी खतरा बना हुआ है। मार्ग पर कीचड़ होने से पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, धारचूला, हल्द्वानी की ओर आने और जाने वाले वाहन चालकों और यात्रियों को सबसे अधिक परेशान होना पड़ रहा है। पुलिस की ओर से भारी वाहनों को डायवर्ट करते हुए रानीखेत से अल्मोड़ा की ओर भेजा जा रहा है।