पुलिस चौकी के बाहर खड़ी एक निजी कार पर पुलिस को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उल्टा लगा हुआ नजर आया। इसपर कार चालक का चालान करते हुए झंडा हटाने के निर्देश दिए। सोमवार देर शाम टिक्कमपुर गांव निवासी एक व्यक्ति सुल्तानपुर पुलिस चौकी में एक शिकायत करने के लिए गया था। इस दौरान उसके साथ एक रिश्तेदार कार में आया था। चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी की नजर कार पर लगे उल्टे राष्ट्रीय ध्वज पर पड़ी। चौकी प्रभारी ने बताया कि कार के बोनट के साइड में एक उल्टा राष्ट्रीय ध्वज लगा हुआ था। कार का चालान करते हुए वाहन स्वामी को झंडा हटाने के निर्देश दिए। साथ ही दोबारा गलती पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी है।
