गंगनहर में लगातार जायरीनों के डूबने के बाद कलियर पुलिस हरक़त में आ गई और गंगनहर में नहाने पर हुड़दंग करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है।

पिछले कुछ दिनों में पिरान कलियर गंगनहर में डूबने के सिलसिला जारी हैं। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए नहाने के लिए गंगनहर का रुख कर रहे हैं ऐसे में लगातार हादसे भी हो रहे हैं।पुलिस ने गंगनहर घाट पर नहाने के दौरान हुड़दंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर गिरफ्तार कर पुलिस एक्ट में कारवाई की है।
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि गंगनहर में स्नान के दौरान श्रद्धालुओं के डूबने की घटनाओं की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी। जिस पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशों पर सघन अभियान चला कर ऑपरेशन लगाम अभियान के अंतर्गत पुलिस टीमों ने गंगनहर एवं अन्य सार्वजनिक जलस्रोतों के किनारों पर निगरानी रखते हुए
कुल 19 व्यक्तियों को हुड़दंग मचाने, अशांति फैलाने और सुरक्षा व्यवस्था भंग करने के आरोप में हिरासत में लेकर उनके खिलाफ 81 पुलिस एक्ट में कारवाई करते हुए चार हजार सात सौ पचास रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। साथ ही भविष्य में ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की कड़ी चेतावनी भी दी गई है।और जनता से गंगनहर नदी या अन्य जलस्रोतों पर शांति बनाए रखें, सुरक्षित दूरी रखें, प्रशासन के निर्देशों का पालन और धार्मिक पर्यटन को गरिमामयी बनाए रखने की अपील की हैं।