मोदी बोले- न्यूक्लियर धमकी नहीं सहेंगे; ट्रम्प ने परमाणु जंग रोकने का दावा किया; भारत-पाक ने सैनिक घटाने पर सहमति दी।

PM मोदी के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राष्ट्र के नाम संबोधन की रही। दूसरी खबर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से जुड़ी है। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु जंग रोकी।

PM मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान की गुहार पर भारत ने संघर्ष रोकने की सहमति दी है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया है। पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन तय करेंगे

मोदी के संबोधन की बड़ी बातें…

  1. पहलगाम में निर्दोष मासूमों को उनके परिवार के सामने, बच्चों के सामने बेरहमी से मार डालना आतंक का वीभत्स चेहरा था।
  2. आज हर आतंकवादी और आतंकी संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।
  3. युद्ध के मैदान पर हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है। कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा।
  4. दुनिया ने देखा कैसे पाकिस्तान के ड्रोन, मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं।
  5. पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया।
  6. भारत एकदम स्पष्ट है- टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते हैं, पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता।
  7. पाकिस्तान से बात होगी तो टेररिज्म पर ही होगी, अगर बात होगी तो PoK पर ही होगी।