बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में एक शादी समारोह में दो बरातों में झगड़ा हो गया। यह झगड़ा पटाखों पर लात मारने को लेकर हुआ। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे चले और पथराव हो गया। बीच-बचाव में आए घरातियों पर भी हमला किया गया। इस दौरान 10 लोग घायल हो गए। दुल्हन के पिता ने बवाल करने वाली बरात को लौटा दिया। वहीं, दूल्हे के भाई समेत 19 बरातियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, अब्दुल्लापुर मेवला गांव में मंगलवार को दो बहनों की शादी में गाजियाबाद के नेकपुर और सिंगोली तगा गांव से बारात आई थी। घटना तब शुरू हुई जब सिंगौली के बरातियों द्वारा की जा रही आतिशबाजी पर नेकपुर के बरातियों ने लात मार दी। इस छोटी सी घटना ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला कुछ देर के लिए शांत हुआ, लेकिन खाना खाते समय फिर से विवाद शुरू हो गया।
झगड़े में हुए ये लोग घायल
इस झगड़े में सिंगोली तगा गांव से जाकिर, आसिफ, उस्मान, रिजवान और नेकपुर से यूसुफ के साथ-साथ मेवला के फरमान, गुलजार, अय्यूब और इरफान घायल हो गए। हिंसा के बाद दोनों गांवों के झगड़ालू बराती मौके से फरार हो गए। चांदीनगर थाना पुलिस ने मामला शांत कराया तथा घायलों का पिलाना सीएचसी में उपचार कराया। वहीं, दुल्हन के पिता ने इस गांव के दूल्हे के साथ अपनी बेटी का निकाह करने से इनकार कर दिया। दूल्हे पक्ष से खर्चे के रूप में एक लाख रुपये का हर्जाना भी लिया गया। इस गांव का दूल्हा बगैर दुल्हन के लौट गए। दुल्हन के पिता ने रिश्तेदारी के ही दूसरे युवक से बेटी का निकाह कर दिया। बाद में दोनों बरात को एक साथ विदा किया गया।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari