Delhi Election: अरविंद केजरीवाल ने डिप्टी CM के नाम का किया ऐलान, दिल्ली में AAP की सरकार?

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी का चुनावी अभियान जारी है. दिल्ली के जंगपुरा में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने दिल्ली में तीसरी बार ‘आप’ की सरकार बनने का दावा करते हुए उपमुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है. आप नेता केजरीवाल ने कहा, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की नई सरकार में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को ही दिल्ली का डिप्टी CM बनाया जाएगा l

दिल्ली की जंगपुरा में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में उमड़े जन सैलाब को सबोंधित करते हुए उन्होंने बड़ा ऐलान कर दिया है. आप संयोजक ने सभा में कहा, कि हर कोई कह रहा है कि आप दिल्ली में सरकार बनाएंगे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी के अगले उपमुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी है.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैंने और मनीष सिसोदिया ने रात-रात भर बैठकर स्कूलों के बारे में तैयारी की है. आज इनके 20 राज्यों में दिल्ली जैसे स्कूल नहीं हैं. अगर ये आ गए तो स्कूल की सारी जमीन अदानी को दे देंगे. अगर स्कूल बंद कराने है तो कमल को वोट दे देना.”

‘जंगपुरा के लोग होंगे दिल्ली के डिप्टी सीएम’
अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद वहीं जंगपुरा विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, “अगर मैं विधायक बना तो अरविंद केजरीवाल के साथ कैबिनेट सदस्य और उपमुख्यमंत्री के तौर पर बैठूंगा. सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि जंगपुरा के लोग ही उपमुख्यमंत्री बनेंगे, क्योंकि जंगपुरा के किसी भी व्यक्ति का किसी भी सरकारी कार्यालय में एक फोन कॉल ही किसी भी काम के लिए काफी होगा. किसी भी सरकारी कर्मचारी में इतनी हिम्मत नहीं होगी कि वह उपमुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र के किसी व्यक्ति का फोन न उठाए.”

NEWS SOURCE Credit : lalluram