रूडकी पुलिस ने एक 5400000/ (चौव्वन लाख रूपये) का गबन करने वाले बैककर्मी को किया गिरफ्तार

वादी मुकदमा जहाँगीर पुत्र स्व0 फतेह मोहम्मद निवासी ग्राम पनियाला चन्दापुर कोतावली गंगनहर जनपद हरिद्वार के द्वारा कोतवाली रूडकी पर लिखित तहरीर दी कि उसका व उसके भाईयो का खाता एक्सिस बैक सिविल लाईन रूडकी मे है । प्रतिवादी 1.परवेज पुत्र मुर्तजा, 2. (पिता)मुर्तजा पुत्र अब्दुल वहीद, 3. (माता) अनीसा पत्नी मुर्तजा, 4. (दादी) नूरजहाँ पत्नी अब्दुल वहीद, 5. खालिद अली पुत्र ताहिर निवासीगण फारूख कॉलोनी, व 6. सागर सोनी, 7. धरज कुमार व बैंक कर्मचारी 8. प्रीति पुत्री चंचल व अन्य द्वारा वादी व वादि के भाईयों को विश्वास मे लेकर व अनपढ होने का फायदा उठाते हुए षडयंत्र कर वादी व वादी के भाईयों के एक्सिस बैंक खाता संख्या 923010008768440 व खाता संख्या 923010008768411 व खाता संख्या 923010008768592 मे से 54,00,000 लाख रूपये अपने खातो मे ट्रांसफर कर धोखाधडी कर गबन कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 25/25 धारा 316(5)/318(4)/61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 विपिन कुमार के सुपुर्द की गयी
रूडकी पुलिस की टीम के द्वारा मुकदमा उपरोक्त का मुख्य षडयन्त्रकारी बैककर्मी की तलाश करते हुये मौ0 परवेज पुत्र मुर्तजा उम्र 24 वर्ष,निवासी म0न0 439/4 ईद्गाह एन्क्लेव नजदीक रामपुर चुँगी पुरानी तहसील कोतवाली गंगनहर हरिद्वार को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

गिरफ्तार अभियुक्त
मौ0 परवेज पुत्र मुर्तजा उम्र 24 वर्ष,निवासी म0न0 439/4 ईद्गाह एन्क्लेव नजदीक रामपुर चुँगी पुरानी तहसील कोतवाली गंगनहर हरिद्वार
बरामदगी – 04 ए0टी0एम डेबिट/क्रेडिट कार्ड 7570/रू0
पुलिस टीम
उ0नि0 विपिन कुमार कोतवाली रूडकी
हे0का0 362 मनमोहन भण्डारी कोतवाली रूडकी
हे0का0 272 नूर हसन कोतवाली रूडकी

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari