कालियर: दरगाह प्रबंधक पर हुई कारवाई-कोर्ट ने मांगा जवाब….

दरगाह प्रबंधक के खिलाफ की गई शिकायतों में कोई कारवाई न होने पर मामला कोर्ट में चला गया है। कलियर के बेडपुर निवासी अहसान ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले में कारवाई की मांग की थी।

वहीं याचिका पर संज्ञान लेते हुए हाईकोट ने मामले में एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने को कहा है। 

पिरान कलियर दरगाह प्रबंधक पर वित्तीय अनियमितताओं एवं अन्य आरोप लगाते हुए फरवरी 2024 में व्यापारी एवं स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया था।

तीन दिनों तक चले इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,क्षेत्रीय विधायक फुरकान अहमद, खानपुर विधायक उमेश कुमार और कांग्रेस के अन्य विधायक शामिल रहे।

मामले में तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले में जांच के लिए समिति गठित की थी और पंद्रह दिनों में जांच कर रिपोर्ट देने का आश्वासन दिया था।

लेकिन करीब आठ माह बीतने के बाद भी मामले में कारवाई न हुई तो बेडपुर निवासी अहसान ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले में कारवाई की मांग की।

याचिका पर संज्ञान लेते हुए अब कोर्ट ने स्थानीय प्रशाशन को एक सप्ताह का समय दिया है और मामले की रिपोर्ट पेश करने को कहा है।