यूजीसी नेट जून री-एग्जाम का रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर देखा जा सकेगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन नंबर, डेटऑफ बर्थ सहित अन्य डिटेल्स एंटर करनी होगी।

इसके बाद नतीजे आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।
- देश भर के विभिन्न केंद्रों पर हुआ था एग्जाम
- 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30 अगस्त को हुई थी परीक्षा
- सितंबर में 2, 3, 4 और 5 तारीख को हुआ था एग्जाम
यूजीसी नेट जून परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है। कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर नतीजो की जांच कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को जरूरी डिटेल्स एंटर करके नतीजे की जांच कर सकते हैं। बता दें कि यूजीसी नेट जून परीक्षा में देरी का मामला अब शिक्षा मंत्री तक जा पहुंचा है।
नेशनल स्टूडेंट्स ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने इस मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है, जिसमें एनएसयूआई ने समय पर नतीजे घोषित होने की वजह से स्टूडेंट्स को हो रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया है।
NSUI ने मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पत्र में कहा है कि, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा हुए दो महीने से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन अब नतीजो का एलान नहीं हुआ है।
इस वजह से कैंडिडेट्स अनिश्चिताओं से घिरे हुए हैं। वहीं, नतीजों की बात करें तो फिलहाल, एनटीए की ओर से इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद यही जताई जा रही है कि जल्द ही नतीजो का एलान किया जा सकता है।