Paris Paralympics: देखें टॉप 5 देशों की लिस्ट, 20 मेडल के साथ भारत ने रचा इतिहास, Medal Tally में इस नंबर पर पहुंचा

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने 20 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. टोक्यो ओलंपिक में देश ने 19 मेडल जीतकर नया रिकॉर्ड सेट किया था, ये किसी भी संस्करण में सबसे ज्यादा पदक थे, लेकिन इस बार भारतीय एथलीट ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मेडल की संख्या 20 कर दी है. अभी मेडल की संख्या में और भी इजाफा होगा. इस शानदार प्रदर्शन के साथ भारत मेडल टैली में 19वें नंबर पर काबिज है. नंबर एक पर चाइना है, जिसने 115 मेडल जीत लिए हैं.

भारत के खाते में कुल 20 मेडल आए
इस बार भारतीय एथलीट पहले ही दिन से कमाल कर रहे हैं. सबसे ज्यादा मेडल 5वें और छठे दिन आए है. भारत ने 5वें दिन 8 मेडल अपने नाम किए थे. फिर छठवें दिन भी 5 मेडल जीते हैं. यही वजह है कि 6 दिनों में 20 पदक हो गए हैं. इन गेम्स के इतिहास में देश का ये सबसे बढ़िया प्रदर्शन है.

मेडल टैली के टॉप 5 देश
चीन- 115 मेडल
ग्रेट ब्रिटेन- 61 मेडल
अमेरिका- 53 मेडल
ब्राजील- 48 मेडल
फ्रांस- 38 मेडल

20 मेडल में 3 गोल्ड भी शामिल
बता दें कि भारत ने इस बार पैरालंपिक 84 एथलीट्स का दल भेजा है. पेरिस पैरालंपिक के शुरुआती 6 दिनों में ही भारत ने 20 मेडल जीते हैं, जिनमें 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज शामिल हैं.

NEWS SOURCE Credit : lalluram