ऊधम सिंह नगर –(भूमिका मेहरा) किच्छा बरा निवासी एक दुकानदार का शव गांव से कुछ दूर पेड़ पर एक बेल्ट के सहारे लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलभटटा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। माना जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है। बरा निवासी मकबूल अहमद (40) पुत्र महबूब अहमद की गांव में साइकिल की दुकान है। मकबूल के तीन पुत्र हैं। परिजनों के अनुसार रात लगभग 11 बजे वे अपने घर से कहीं गया था। शनिवार सुबह उसका शव गांव से कुछ दूर एक पेड़ पर लटका मिला। सूचना पर थाना प्रभारी रविन्द्र बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
