Uttarakhand: एक युवक को आधा दर्जन दबंगों ने बेरहमी से पिटाई कर सिर फोड़ दिया…

रुद्रपुर-(भूमिका मेहरा) रुद्रपुर में कोतवाली क्षेत्र के रंपुरा में आधा दर्जन युवकों ने एक युवक की पिटाई कर सिर फोड़ दिया। आरोप है कि हमलावरों ने फायरिंग भी की है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

बुधवार रात रंपुरा वार्ड नंबर 22 निवासी आकाश का इंदिरा चौक पर किसी से विवाद हो गया था। आकाश का कहना है कि जब वह घर लौटे तो छह से अधिक लोगों ने उसके साथ मारपीट की। उस पर ईंट बरसाईं, जिससे उसका सिर फट गया था। कहना है कि आरोपियों ने एक बार हवाई फायरिंग भी की थी। उसे रंपुरा में दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया। जब वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया तो आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए। रात में उसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आकाश का कहना है कि हमलावरों में से चार लड़कों को जानता है। आरोपी उसी के वार्ड के रहने वाले हैं। उसने हमलावरों से जान का खतरा बताते हुए मामले की शिकायत पुलिस से की है।