रूडकी पुलिस द्वारा 05 वारंटी को किया गिरफ्तार

माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्ट की तामील/गिरफ़्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अभियान चालाये जाने हेतू निर्देशित किया गया जिसके परिवेक्ष मे श्रीमान क्षेत्राधिकारी रूडकी महोदय के निर्देशन मे

प्रभारी निरीक्षक आर. के. सकलानी के द्वारा थाना स्तर पर गैर जमानतीय वारण्ट की तामील हेतु टीमे गठित की गई जिसके क्रम मे आज दिनाँक 17-18-8.2024 की रात्रि मे वारंटीयो के मसकन दविश देकर अलग-अलग स्थान से 05 वारंटी को गिरफ्तार किये गये वारंटीयों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा हैं

नाम पता अभियुक्त
1- जगदीश प्रसाद पाठक पुत्र राजाराम निवासी मकान नंबर 609 ग्रीनवे स्कूल के पास न्यू आदर्श नगर रुड़की कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार वाद संख्या 1525/23 धारा 138 NI Act
2- पप्पू पुत्र सगवा निवासी ग्राम मटका कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार संबंधित वाद संख्या 238/16 धारा 323/504/506ipc
3- बबलू पुत्र मेल कश्यप निवासी ग्राम जुरासिक कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार वह संख्या 1182 / 16 धारा 427/ 504/ 506 आईपीसी
4- नितिन पुत्र कुमार पाल निवासी ग्राम ढंडेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार वार्ड संख्या 295/24 धारा 341 343 504 आईपीसी
5- समरपाल पुत्र कालूराम निवासी चौधरी चरण सिंह कॉलोनी दिल्ली रोड निकट ग्रीन होटल रुड़की जनपद हरिद्वार परीवाद संख्या 438/ 20 धारा 138 न एक्ट

पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक नितिन बिष्ट
2- हेड कांस्टेबल संदीप सेमवाल
3-कांस्टेबल 960 रणवीर
4-कांस्टेबल 1331 अनिल
5-कांस्टेबल 1115 नरेश जोशी
6-कांस्टेबल 95 सुरेंद्र
7-कांस्टेबल 1460 वीरेंद्र
8-होमगार्ड रविंदर