लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल को वीर सावरकार की एक पुस्तक भेंट की. सीएम और राज्यपाल की इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. बता दें कि इस मुलाकात को लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कार्यकर्ताओं के प्रबंधन के लिए इसे मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़ कर भी देखा जा रहा है. वहीं 29 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के निमंत्रण को लेकर भी इस मुलाकात को देखा जा रहा है.

बता दें कि इन दिनों यूपी में राजनीतिक हलचल का दौर है. इन दिनों यूपी सरकार और संगठन को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं. कार्यसमिति की बैठक में भी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ समझौता न होने की बात कही थी. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि सरकार से बड़ा संगठन है.
NEWS SOURCE Credit : lalluram