298 छात्राओं की जांच में 51 में रक्त की कमी, 4 के सैंपल थैलेसीमिया जांच को भेजे…

खानपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हीमोग्लोबिनोपैथी योजना के अंतर्गत नेशनल कन्या इंटर कॉलेज में राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रुड़की की टीम ने छात्राओं के हीमोग्लोबिन की जांच की। टीम ने कुल 298 छात्राओं की जांच की, जिसमें 51 छात्राओं में रक्त की कमी पाई गई। जबकि चार छात्राओं के रक्त के नमूने थैलेसीमिया जांच के लिए भेजे गए। फील्ड ऑफिसर एवं काउंसलर संजय चौहान ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि थैलेसीमिया सबसे अधिक पाया जाने वाला आनुवंशिक अल्प रक्तता रोग है। इस दौरान मो. दानिश, अंकित सैनी, डॉ. घनश्याम गुप्ता, प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता आदि मौजूद है।