Uttarakhand : अब घर बैठे Online खरीद सकते हैं उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद, CM धामी ने किया MOU साइन…

Uttarakhand : अब घर बैठे Online खरीद सकते हैं उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद, CM धामी ने किया MOU साइन...

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड के अम्ब्रेला ब्रांड “हाउस ऑफ़ हिमालयाज़” और Amazon India के बीच एमओयू हस्तांतरित किया। इस अवसर मुख्यमंत्री ने Amazon India के ई-मार्केटिंग पोर्टल पर “हाउस ऑफ़ हिमालयाज़” की विधिवत लांचिंग की। इस दौरान सीएम ने उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों की ख़रीदारी भी की। Now you can buy local products of Uttarakhand online from home

सीएम धामी ने किया Amazon India के साथ MOU साइन

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा दिसंबर 2023 में इन्वेस्टर समिट में “हाउस ऑफ़ हिमालयाज़” ब्रांड की लांचिंग की गई थी। उन्होंने कहा कि इस ब्रांड को लांच करने का उद्देश्य प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहुंचाना है। “हाउस ऑफ़ हिमालयाज़” ब्रांड में शामिल उत्पादों की प्रोसेसिंग और उत्पादन का अधिकांश कार्य स्वयं सहायता समूह के माध्यम से किया जाता है। जिससे महिला स्वयं सहायता समूहों की आजीविका को मज़बूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। Now you can buy local products of Uttarakhand online from home

कैटेगरीवाइस ब्रांडिंग करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विभिन्न ई-मार्केटिंग पोर्टल्स के माध्यम से प्रदेश के स्थानीय उत्पादों की देश और दुनिया के हर क्षेत्र से ऑनलाइन ख़रीदारी की जा सकेगी। सीएम धामी ने सचिव ग्राम्य विकास को निर्देश दिये कि “हाउस ऑफ़ हिमालयाज़” ब्रांड के विभिन्न उत्पादों जैसे जीआई टैगिंग वाले उत्पाद, ऑर्गेनिक उत्पाद, खाद्य उत्पाद, सगंध उत्पाद को कैटेगराइज कर उनकी कैटेगरीवाइस ब्रांडिंग की जाये। Now you can buy local products of Uttarakhand online from home