हरिद्वार : (जीशान मलिक) इसका कारण ये है कि यहां मतगणना के 22 राऊंड चलेंगे सभी चुनाव परिणाम शाम चार बजे तक
घोषित कर दिए जाएंगे। प्रदेश में कुल 334 टेबल पर गणना होगी, जिनमें प्रत्येक पर एक एआरओ तैनात होगा। The election result of Haridwar is expected to come only after 1 pm
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.वीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। लोकसभा चुनाव की मतगणना कल चार जून को सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। The election result of Haridwar is expected to come only after 1 pm
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी। क्योंकि यह काम मैन्युअल होगा इसलिए इसमें वक्त लगेगा।जिस लोकसभा में जितने कम बैलेट होंगे उसका परिणाम उतनी जल्दी आएगा।इस लिहाज से हरिद्वार का परिणाम तीसरे चौथे नंबर पर आने का अनुमान है। The election result of Haridwar is expected to come only after 1 pm
सबसे पहलेटिहरी और नैनीताल लोकसभा सीट का परिणाम आ जाएगा। गढ़वाल और अल्मोड़ा का परिणाम पोस्टल बैलेट की गिनती पर लगने वाले समय पर निर्भर करेगा। टिहरी और नैनीताल लोकसभा में पोस्टल बैलेट कम होने की वजह से कम समय लगेगा।अल्मोड़ा और गढ़वाल लोकसभा में सबसे ज्यादा पोस्टल बैलेट हैं, जिनकी गिनती में समय लगेगा। The election result of Haridwar is expected to come only after 1 pm
माना जा रहा कि इन दोनों सीटों का परिणाम शाम चार बजे तक ही आ पाएगा। प्रदेश में करीब एक लाख पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं वहीं ईवीएम के जरिए 58 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है। The election result of Haridwar is expected to come only after 1 pm