Roorkee : रुड़की में लू का कहर, पांच बच्चों समेत 11 लोग अस्पताल में भर्ती…

Roorkee : रुड़की में लू का कहर, पांच बच्चों समेत 11 लोग अस्पताल में भर्ती...

रुड़की : प्रदेश में दिन पर दिन पारा चढ़ने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। लू के थपेड़े लोगों का जीना दुश्वार कर रहे हैं। रुड़की में लू का कहर देखने को मिला है। लू लगने के कारण पांच बच्चों समेत 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। Heat wave wreaks havoc in Roorkee

रुड़की में लू का कहर

रुड़की में लू से लोगों का हाल बेहाल है। भारी संख्या में लोग लू की चपेट में आ रहे हैं और अस्पताल में पहुंच रहे हैं। बीती रोज पांच बच्चों समेत 11 लोगों को लू लगने के कारण सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही ओपीडी में भी कई मरीज ऐसे आए हैं जिनमें लू लगने के लक्षण मिले हैं। उनको दवा देने के साथ ही विशेष सावधानी बरतने की डॉक्टरों ने सलाह दी है। Heat wave wreaks havoc in Roorkee

लू लगने से पांच बच्चों समेत 11 लोग अस्पताल में भर्ती

सिविल अस्पताल रुड़की के सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल के मुताबिक बीती रोज तकरीबन चालीस से पचास बच्चे अस्पताल में चेकअप के लिए आए थे। जिनमें से दस बच्चों में लू के लक्षण मिले। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी गई थी। जिनमें से पांच बच्चों को परिजनों ने भर्ती कराया है। Heat wave wreaks havoc in Roorkee

लू चलने का जारी किया गया है अलर्ट

सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल ने बताया कि इमरजेंसी में भी लू से प्रभावित बहुत से मरीज आ रहे हैं। जिन्हें भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। इनमें से अधिकांश को उल्टी, पेट दर्द, दस्त, थकान, बुखार आदि की शिकायत है। आपको बता दें कि भीषण गर्मी और लू चलने के कारण अलर्ट जारी किया गया है। Heat wave wreaks havoc in Roorkee

डॉक्टर संजय कंसल ने कहा कि लू चलने के अलर्ट के बीच अस्पताल में भी सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि मरीजों को बेहतर उपचार दिया जाए। उन्होंने आमजन से अपील की है कि गर्मी के बढ़ते प्रकोप को लेकर आवश्यक काम न होने पर दोपहर के बाद शाम तक घरों से न निकले और पानी का सेवन ज्यादा करें जिससे लू से बचाव हो सके। Heat wave wreaks havoc in Roorkee