देहरादून : मैदानी क्षेत्रों में गर्मी का सिलसिला जारी है वहीं पर्वतीय इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज पांच जिलों में बारिश की सम्भावना जताई है और तीर्थयात्रियों के लिए एडवाजरी भी जारी है। प्रशासन को लोगों की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाने को भी कहा गया है। Rain alert in 5 districts, advisory issued for travelers

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के कपाट खुलने के बाद से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। जिससे तीर्थयात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में सुबह से ही बादल मंडराते रहे और पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला देखने को मिला। चारधाम यात्रा मार्गों पर जगह-जगह तेज बारिश देखने को मिली, जबकि कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। मौसम के बदले मिजाज से पर्वतीय इलाकों के पारे में गिरावट दर्ज की गई है। सुबह-शाम कई जगह ठंड महसूस की जा रही है, हालांकि मैदानी क्षेत्रों में उमस अभी बरकरार है। Rain alert in 5 districts, advisory issued for travelers
आज के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज प्रदेश के पांच जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की सम्भावना है और साथ ही इन जिलों में 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी भी हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है और टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में मौसम शुष्क बना रहेगा। Rain alert in 5 districts, advisory issued for travelers
तीर्थयात्रियों के लिए एडवाइजरी
खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने तीर्थयात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें रूद्रप्रयाग पुलिस ने केदारनाथ तीर्थयात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अपील की है क्योंकि पूरे जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है और कहा गया है कि विभिन्न जगहों पर बारिश हो रही है इसलिए गैरजरूरी सफर से बचें। Rain alert in 5 districts, advisory issued for travelers
तापमान की स्थिति
रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस था जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा और नई टिहरी का अधिकतम तापमान 22.0 और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। Rain alert in 5 districts, advisory issued for travelers