Uttarakhand : बाबा केदार में टूटे सारे रिकॉर्ड, कपाट खुलने पर पहली बार पहुंचे हजारों श्रद्धालु…

Uttarakhand : बाबा केदार में टूटे सारे रिकॉर्ड, कपाट खुलने पर पहली बार पहुंचे हजारों श्रद्धालु...

रुद्रप्रयाग : इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कपाटोद्घाटन के मौके पर इनती बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, शुक्रवार को कपाटोद्घाटन पर धाम में 29030 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। All records broken in Baba Kedar

चार धाम यात्रा के कपाट खुलते ही भक्तों ने पूरा धाम भक्तिमय कर दिया है। श्रद्धालुओं के उत्साह ने पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कपाटोद्घाटन के दौरान श्रद्धालुओं ने इतनी संख्या में बाबा केदार के दर्शन किए। शुक्रवार को कपाटोद्घाटन पर केदार धाम में 29030 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने बाबा केदार को समाधि रूप से जागृत किया और पूजा-अर्चना करते हुए अन्य परंपराओं का निर्वहन किया। इसके बाद बाबा केदार के दर्शनों के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। All records broken in Baba Kedar

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में जुड़ा एक नया अध्याय

श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्यधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने कहा कि इस उपलब्धि के बाद से यात्रा में नया अध्याय जुड़ चुका है। पहले दिन ही श्रद्धालुओं का गजब का उत्साह देखने को मिला है। इससे उम्मीद की जा रही है कि आगामी दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और भी अधिक बढ़ सकती है। बाबा के दर्शनों के लिए भक्तों की रात्रि एक बजे से लाइन लगनी शुरू हो गई थी। इस दौरान रावल भीमाशंकर लिंग ने कहा कि भगवान केदारनाथ छह माह अपने धाम में विराजमान हो गए हैं। अब बाबा के भक्त छह माह तक अपने आराध्य के दर्शन और पूजा-अर्चना धाम में ही करेंगे। उन्होंने भगवान केदारनाथ से देवभूमि उत्तराखंड और समस्त भारतवर्ष की सुख-समृद्धि की कामना की। All records broken in Baba Kedar