Mumbai : सलमान खान हाउस फायरिंग…आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा।

Mumbai : सलमान खान हाउस फायरिंग...आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा।

रुड़की (काशिफ सुल्तान) : हाल ही में हुए सलमान खान के गैलेक्सी पर हमले से जहां पूरा मुंबई दहशत में है वहीं सलमान खान के फैंस में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। लेकिन पुलिस ने अभी इस जिम्मेदारी को भी संदिग्ध माना है और मुंबई पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। Salman Khan house firing. Police caught the accused

मुंबई पुलिस ने दो संदिग्धों की गिरफ्तारी गुजरात से की है जो की इस हमले में शामिल थे।हमले का मास्टरमाइंड अभी पुलिस की पकड़ से दूर है ।
हमले में उपयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है लेकिन अभी हथियार बरामद नहीं हुए हैं। पुलिस नेआरोपियों को रिमांड पर ले लिया है। Salman Khan house firing. Police caught the accused

दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले बताए गए हैं जिनका नाम विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) है.
मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों पर आईपीसी की धारा 307 (मर्डर की कोशिश), 120-बी (आपराधिक साजिश) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. Salman Khan house firing. Police caught the accused

पुलिस ने मामले का मास्टरमाइंड ढूंढने के लिए आरोपियों को 14 दिनों के लिए हिरासत में लेने की मांग की
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया. पुलिस को मामले में इस्तेमाल हुई बाइक तो मिल गई है लेकिन अब तक हथियार बरामद नहीं हुए है. Salman Khan house firing. Police caught the accused

घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को सलमान खान से उनके घर पर मुलाकात की मुख्यमंत्री ने उन्हें मामले पर कड़ी कार्रवाई करने और उनकी सुरक्षा का खास ख्याल रखे जाने की तसल्ली भी दी. Salman Khan house firing. Police caught the accused

सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है, उन्होंने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा- ये जाहिल लोग जो कहते हैं मार देंगे तब पता लगेगा ना…इनके बारे में बात करने का कोई फायदा नहीं है. हमें एक्स्ट्रा पुलिस सिक्योरिटी दी गई है. मुंबई पुलिस ने हमें और हमारे दोस्तों को सिक्योरिटी का आश्वासन दिया है. अगर उन्होंने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, तो इसका मतलब है कि वे इसपर काम कर रहे हैं.
मुंबई पुलिस के मुताबिक हमलावरों का ताल्लुक लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है. पुलिस को शक है कि सागर पाल लॉरेंस गैंग के संपर्क में था. Salman Khan house firing. Police caught the accused

इससे पहले सलमान खान के भाई अरबाज खान ने भी मामले पर अपना रिएक्शन दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था- ‘ सलीम खान फैमिली के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में मोटरसाइकिल पर दो अनजान लोगों के गोलीबारी करने की हालिया घटना बहुत परेशान करने वाली है. हमारी फैमिली इससे सदमे में है. यह चौंकाने वाली घटना है. कुछ लोग जो हमारी फैमिली के करीबी होने का दावा करने वाले हैं वो मीडिया में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं और कह रहे हैं कि यह सब पब्लिसिटी स्टंट है और फैमिली पर इसका असर नही रहेगा.यह सच नहीं है और ऐसा नहीं होना चाहिए और इसे सीरियसली लिया जाना चाहिए । Salman Khan house firing. Police caught the accused