हरिद्वार : (जीशान मलिक) गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड यूनिवर्सिटी, हरिद्वार के छात्रों ने जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा के सहयोग से फोर टीच द्वारा आयोजित नेशनल स्टार्ट-अप समिट पर दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लिया. Gurukul Kangri Sam University participated in the National Startup Summit


इस कार्यक्रम में छात्रों को स्टार्ट-अप, उद्यमिता के बारे में जानकारी दी गई जिससे उनकी सोचने की क्षमता और कौशल में वृद्धि होती है. वहां उन्होंने स्टार्ट-अप के लिए कानूनी अनुपालन की आवश्यकता, स्टार्ट-अप की मूल बातें के बारे में सीखा. Gurukul Kangri Sam University participated in the National Startup Summit

छात्रों ने फंडिंग लेने आए सभी स्टार्ट-अप के संस्थापकों से मुलाकात की और सभी निवेशकों और स्टार्ट-अप के साथ नेटवर्किंग की. Gurukul Kangri Sam University participated in the National Startup Summit

इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र ओजस्वी प्रकाश विश्वकर्मा, अभय साहू, विशाल ने भाग लिया। Gurukul Kangri Sam University participated in the National Startup Summit
