हरिद्वार : हरिद्वार लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने पूरी ताकत झोंक दी है मुस्लिम और दलित समाज का भी उमेश कुमार को ठीक ठाक समर्थन मिल रहा है। उमेश कुमार गांव गांव जाकर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं । विधायक उमेश कुमार का दावा है की हरिद्वार लोकसभा चुनाव में उनकी जीत का परचम लहराएगा। Independent candidate Umesh Kumar intensified campaigning in Haridwar Lok Sabha


उन्होंने कहा की हरिद्वार में इस बार परिवर्तन की बयार बह चुकी है भाजपा और कांग्रेस से जनता परेशान आ चुकी है हरीश रावत का परिवारवाद भाजपा के घोटाले और परिवारवाद जनता पहचान चुकी है ।उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की अगर हरिद्वार में भाजपा सांसद द्वारा विकास कार्य कराए जाते तो भाजपा को दूसरा चेहरा बदलने की जरूरत नहीं पड़ती उन्होंने कहा कि अब जनता समझ चुकी है कि उनका भला कौन कर सकता है। Independent candidate Umesh Kumar intensified campaigning in Haridwar Lok Sabha

इसलिए जनता उन्ही को सांसद देखना चाहती है उधर उमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने बेहद कम समय में खानपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए हैं जिसका लाभ जनता को मिल रहा है जबकि खानपुर क्षेत्र पूरी तरह से विकास से वंचित था लेकिन इस बार उन्होंने सिडकुल, बड़े अस्पताल और सड़कों का जाल बिछाने का काम किया है इसलिए जनता विकास के नाम पर उन्ही को वोट करेगी। उमेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के लोग लगातार उनकी टीम में शामिल हो रहे हैं। Independent candidate Umesh Kumar intensified campaigning in Haridwar Lok Sabha

उन्होंने कहा की हरिद्वार को नई पहचान दिलाने के लिए और हरिद्वार में नए विकास के लिए एक बार उन्हें जनता जरूर मौका जरूर दें ताकि एक नई नजीर पेश हो सके। उन्होंने हरिद्वार लोकसभा की जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस को नकार कर जनता इस बार अपने भाई बेटे को मौका दे ताकि एक नई इबारत लिखी जा सके। Independent candidate Umesh Kumar intensified campaigning in Haridwar Lok Sabha
