रुड़की (काशिफ सुल्तान) : सुभासगंज, बीटी गंज नव संवतसर 9 अप्रैल 2024 को आर्य समाज स्थापना के 150 वी वर्ष में प्रवेश कर रहा है इस अवसर पर 9 अप्रैल 2024 को आर्य समाज बीटी गंज के श्रद्धालुओं द्वारा प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। v
महर्षि स्वामी दयानंद जी द्वारा प्रथम आर्य समाज की स्थापना 10 अप्रैल 1875 में मुंबई में की गई थी।
इस प्रवेश उत्सव के दौरान आर्य समाज के पुरोहित बिहारी लाल के संरक्षण में यज्ञ का आयोजन किया गया इस यज्ञ में यजमान की भूमिका अमरीश परिवार ने निभाई इस अवसर पर आर्य समाज के मंत्री सत्यपाल सिंह, सतीश कुमार आर्य, पवन कुमार आर्य , राजकुमार अनेजा, चांदनी, आलोक कुमार द्विवेदी, सीमा मित्तल, अरुण कुमार त्यागी परिवार आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।
अमरेश, सतीश कुमार आर्य, कुसुम लता, बीना देवी, राजकुमार, उर्मिला की मनमोहक भजन से उपस्थित श्रद्धालु भक्त जन झूम उठे। Arya Samaj’s 150th foundation anniversary entry festival concluded
आर्य जगत के सुप्रसिद्ध विद्वान आचार्य शिवकुमार शास्त्री ने अपने प्रवचन में महर्षि स्वामी दयानंद जी के उद्देश्यों की जानकारी दी उन्होंने कहा की आर्य समाज हिंदू धर्म की एक विचारधारा है। आर्य समाज का भारत की आजादी में प्रमुख योगदान रहा तथा आजादी के बाद हैदराबाद की रियासत, जूनागढ़ की रियासत को भारत में सम्मिलित करने का श्रेय अप्रत्यक्ष तौर पर आर्य समाज को जाता है। Arya Samaj’s 150th foundation anniversary entry festival concluded
इस आयोजन में आर्य समाज के प्रधान भीष्म गिरी गोस्वामी, उप प्रधान विजय कुमार वर्मा, मंत्री सतपाल सिंह, सतीश कुमार ,आर्य, पवन कुमार आर्य, हरफूल सिंह राठी, राजेंद्र सेवक, राजकुमार अनेजा, सोनिया भाटिया, ममता आर्य, दीपक, बलवंत सिंह, सीमा मित्तल, सुरेश मलिक, बीना देवी, हरि सिंह, डॉ आलोक कुमार, राजेश, भूषण लाल, पीवी राठी आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई। Arya Samaj’s 150th foundation anniversary entry festival concluded
अंत में उत्सव के समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया तथा आर्य समाज के प्रधान भीष्म गिरी गोस्वामी तथा मंत्री सतपाल सिंह द्वारा आभार प्रकट किया गया। Arya Samaj’s 150th foundation anniversary entry festival concluded