रुड़की : अब ईद-उल-फितर का चांद नजर आने में चंद दिन ही रह गये हैं तो नगर की एतिहासिक ईदगाह भी नमाजियों के लिए सज-धज कर तैयार है। Painting and cleaning work completed, Eidgah fully decorated and ready for namazis
ईदगाह की दीवारों एवं मीनारों की रंगाई व पुताई तथा सफाई व्यवस्था का कार्य लगभग अपने अंतिम चरण में है । मदरसा अरबिया रहमानिया तथा ईदगाह, कब्रिस्तान के प्रशासक हाजी मोहम्मद मुस्तकीम ने बताया कि इस बार ईदगाह में नमाजियों की सुविधा के लिए विशेष सफाई व्यवस्था की गई है। Painting and cleaning work completed, Eidgah fully decorated and ready for namazis
ईद के त्यौहार के अवसर पर नगर की ईदगाह के मार्ग की सफाई भी की गई है। मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने बताया कि ईदगाह में ईद- उल-फितर की नमाज प्रातः 8-30 बजे होगी। Painting and cleaning work completed, Eidgah fully decorated and ready for namazis
इसके अलावा मस्जिद शेख बेंचा में प्रात7-00 बजे, मस्जिद हव्वा 7-15 बजे व मस्जिद उमर बिन खत्ताब में प्रात: 7-15 बजे, जामा मस्जिद अराबिया रहमानिया में प्रात: 7-30 बजे और मस्जिद बिलाल ( मरकज ) में प्रातः 9-00 बजे ईद उल फितर की नमाज अदा की जाएगी। Painting and cleaning work completed, Eidgah fully decorated and ready for namazis