Uttarakhand : PM के दौरे पर टिप्पणी करना कांग्रेस को पड़ा भारी, सह प्रभारी को चुनाव आयोग का नोटिस…

Uttarakhand : PM के दौरे पर टिप्पणी करना कांग्रेस को पड़ा भारी, सह प्रभारी को चुनाव आयोग का नोटिस...

देहरादून : उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली जनसभा रुद्रपुर में हुई जिसपर कांग्रेस द्वारा की गई टिप्पणी उन्ही पर भारी पड़ गई। दरअसल भाजपा नेताओं पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस की सह प्रभारी दीपिका पांडे को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। Commenting on PM’s visit cost Congress dearly

पीएम के दौरे पर टिप्पणी कांग्रेस को पड़ी भारी

पीएम के दौरे पर टिप्पणी कांग्रेस को भारी पड़ गया है। कांग्रेस की सह प्रभारी दीपिका पांडे को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। दीपिका झारखंड मेहगमा विधानसभा सीट से विधायक हैं और चुनाव संचालन के लिए देहरादून आई हुई हैं। इसी बीच उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता की। Commenting on PM’s visit cost Congress dearly

आरोप है कि उन्होंने इस बीच प्रधानमंत्री को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणियां की जिसको चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन माना है और उन्हें नोटिस जारी किया है। सह प्रभारी को नोटिस जारी होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रतिक्रिया दी है। Commenting on PM’s visit cost Congress dearly

ऐसी चीज नहीं कही जिस पर दिया जाए नोटिस

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कहा की सह प्रभारी ने कोई भी ऐसी चीज नही कही जिस पर नोटिस दिया जाए। उन्होंने कहा की अंकिता की माता द्वारा जो वीआईपी के नाम को लेकर बयां दिए गए हैं जिसमें उसके आधार पर ही प्रेस में सवाल किए गए और पूछा गया की कहीं वीआईपी उसी संगठन का तो नहीं जिसे प्रधानमंत्री अपना परिवार कहते हैं। कई बार प्रधानमंत्री ने खुद कहा की बीजेपी आरएसएस के लोग मेरे परिवार हैं और इसी को लेकर बात की गई। Commenting on PM’s visit cost Congress dearly

congress