Roorkee : लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार ने रविवार को पिरान कलियर में किया डोर टू डोर जनसंपर्क…

Roorkee : लोकसभा प्रत्याशी पत्रकार उमेश कुमार ने रविवार को पिरान कलियर में किया डोर टू डोर जनसंपर्क...

कलियर : रविवार को लोकसभा प्रत्याशी वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने पिरान कलियर में डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगे। खानपुर विधायक पत्रकार उमेश शर्मा ने पिरान कलियर की मार्केट में डोर टू डोर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और जनता का आशीर्वाद लिया। Umesh Kumar did door to door public relations in Piran Kaliyar on Sunday

वही खानपुर विधायक उमेश कुमार के जनसंपर्क में सैकड़ो की तादाद में युवा मौजूद रहे। खानपुर विधायक उमेश कुमार टीम के भूरा गोल्डन के नेतृत्व में पिरान कलियर मार्केट में लोगों के बीच जाकर उनसे संपर्क किया और जनता को आश्वासन दिया की मैं अगर हरिद्वार लोकसभा सीट जीता तो मैं 24 घंटे जनता के बीच रहूंगा। Umesh Kumar did door to door public relations in Piran Kaliyar on Sunday

पूर्व सांसद निशंक पोखरियाल की तरह क्षेत्र से गयाब नहीं रहूंगा की अगर चुनाव आता है तो वह 5 साल बाद क्षेत्र में दिखाई दे जाते हैं और चुनाव जीतने के बाद पूरे 5 साल क्षेत्र से गायब रहते हैं। मेने जब खानपुर विधानसभा से इलेक्शन लड़ा तो जनता से वादा किया था कि मैं विधायक बनकर भी 24 घंटे जनता के बीच रहूंगा और वह मैंने पूरा किया है। Umesh Kumar did door to door public relations in Piran Kaliyar on Sunday

कुछ लोग कहते थे कि यह बाहरी प्रत्याशी है और आपके वोट लेकर विधायक बनकर यहां से गायब हो जाएगा लेकिन मैं जनता का सेवक हूं और जनता के बीच ही रहता हूं।जनता की कोई भी समस्या हो उसे में पूरे दिलो जान से पूरी करने की कोशिश करता हूं। और अगर हरिद्वार की जनता ने लोकसभा की सीट मुझे जीताकर भेजी तो में 24 घंटे जनता के काम करता रहूंगा ओर जनता के बीच रहूंगा। Umesh Kumar did door to door public relations in Piran Kaliyar on Sunday