Uttar Pradesh : मथुरा जाने वाले भक्त ध्यान दें, बदल गया है बांके बिहारी जी के दर्शनों का समय

Uttar Pradesh : मथुरा जाने वाले भक्त ध्यान दें, बदल गया है बांके बिहारी जी के दर्शनों का समय

मथुरा : मथुरा में बांके बिहारी के भक्तों के लिए खास ख़बर है. ख़बर बांके बिहारी जी के दर्शनों को लेकर है. वहां दर्शनों के लिए मंदिर के कपाट खुलने का समय बदल गया है. आज से कपाट सुबह 7.45 बजे खुल रहे हैं और बंद करने का समय दोपहर 12 बजे है. Devotees going to Mathura should pay attention

शाम को मंदिर को मंदिर के पट 5.30 बजे दर्शन के लिए खोले जाएंगे और रात को 9.30 बजे शयनभोग आरती के बाद बंद कर दिए जाएंगे. बदले हुए समय के अनुसार मंदिर के पट सुबह एक घंटे पहले खुलेंगे दर्शन और शाम को एक घंटे देर से बंद किए जाएंगे. Devotees going to Mathura should pay attention

मंदिर का यह बदला समय दीपावली तक यही रहेगा. इससे पहले अब तक मंदिर के कपाट सुबह 8.45 बजे खुलते थे. दोपहर 1 बजे उन्हें बंद कर दिया जाता था. इसके बाद शाम को 4.30 बजे फिर से मंदिर के द्वार भक्तों के लिए खोले जाते थे जो रात को 8.30 बजे तक खुले रहते थे. Devotees going to Mathura should pay attention