पिरान कलियर : कलियर के मकबरा ग्राउड में चल रहे टूर्नामेंट मैच में पहुचे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान विधायक उमेश कुमार ने कहा कि यहां पर खेलने के लिए एक ग्राउंड की आवश्यकता है,बच्चों के खेलने के लिए ग्राउंड का कार्य भी किया जाएगा। उन्होनें कहा कि वक़्फ़ बोर्ड और दरगाह प्रबंधक यहां की जनता को परेशान करने का कार्य कर रहे हैं।MLA Umesh Kumar showered flowers on cricket players


यहां पर जो भी कार्य किए जाए वह आप लोगों को सहमति से किए जाएं। किसी दुकानदार या स्थानीय लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। और इस ग्राउंड पर अगला टूर्नामेंट मौहम्मद शमी को बुलाकर किया जायेगा। इसके साथ उन्होंने कहा की यह 2024 के चुनाव तैयारी नही है 2027 के चुनाव की तैयारी है और आने वाले 2027 में प्रदेश में सरकार बनाने का कार्य किया जाएगा। MLA Umesh Kumar showered flowers on cricket players

और आप लोगों ने मौका दिया तो पिरान कलियर में आप सब की सहमति से एक मास्टर प्लान बनाकर उसे धरातल पर उतारने का कार्य किया जायेगा। इस दौरान चैयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली,अकरम प्रधान,सभासद नाज़िम त्यागी,भूरा गोलडन, नफीस साबरी, फरमान साबरी, कलीम साबरी, शौकीन साबरी, इसरार शरीफ, गुलाम साबरी,सम्मून साबरी, असद साबरी,ताबिश अली आदि मौजूद रहे। MLA Umesh Kumar showered flowers on cricket players
