Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की तैयारियों मे जुटी बीजेपी पश्चिम बंगाल में क्रिकेट के बड़े चेहरे पर दांव लगा सकती है. भाजपा नेतृत्व पश्चिम बंगाल से क्रिकेट स्टार मोहम्मद शमी को चुनावी मैदान में उतारने की संभावनाओं पर विचार कर रहा है. रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए शमी ने एक तेज गेंदबाज के रूप में राष्ट्रीय ख्याति हासिल की और वह अभी भी बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. BJP’s big bet can make Mohammed Shami enter politics
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी नेतृत्व पहले ही इस प्रस्ताव के साथ मोहम्मद शमी से संपर्क कर चुका है. हालांकि, अंतिम फैसला शमी को लेना है जो फिलहाल सर्जरी होने के बाद क्रिकेट से ब्रेक पर हैं BJP’s big bet can make Mohammed Shami enter politics
बशीरहाट से लड़ सकते हैं चुनाव
बीजेपी के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि मोहम्मद शमी को आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया था और चर्चा सकारात्मक रही. बीजेपी के करीबी सूत्रों में यह भी चर्चा थी कि शमी को मैदान में उतारने से बीजेपी को बंगाल में अल्पसंख्यक सीटों पर जीत मिल सकती है. BJP’s big bet can make Mohammed Shami enter politics
भाजपा सूत्रों के अनुसार, बीजेपी शमी को बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारना चाहती है. यह निर्वाचन क्षेत्र अभी बहुत संवेदनशील है. जिस संदेशखाली से हाल में महिलाओं के साथ अत्याचार के खौफनाक मामले सामने आए वह बशीरहाट सीट में ही आता है. इस निर्वाचन क्षेत्र में अल्पसंख्यक वोटों की संख्या सर्वाधिक है. BJP’s big bet can make Mohammed Shami enter politics