Haridwar : शीतलहर के चलते कल 20 जनवरी को जिलाधिकारी ने स्कूलों में किया अवकाश घोषित (Holiday Declared)

Haridwar : शीतलहर के चलते कल 20 जनवरी को जिलाधिकारी ने स्कूलों में किया अवकाश घोषित (Holiday Declared)

हरिद्वार (शाहिद अंसारी) : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ रहा है.

हाड़ कंपा देनेवाली ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. Holiday declared in schools tomorrow on 20th January

शीतलहर और कोहरे ने लोगों की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है.

लोगों को सूरज के दर्शन नसीब नहीं हो रहे हैं. Holiday declared in schools tomorrow on 20th January

गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. विजिबिलिटी कम होने से ड्राइवरों को गाड़ी चलाने में दुश्वारी आ रही है.
ठंड की मार सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों पर पड़ रही है.

ऐसे में हरिद्वार जिलाधिकारी ने बच्चों को बड़ी राहत दी है.

उन्होंने कल 20 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. Holiday declared in schools tomorrow on 20th January