हरिद्वार : जंगली जानवर आये दिन जंगलों को छोड़कर रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे लोग दहशत में हैं।इस बार मामला हरिद्वार का है। यहां जगजीतपुर क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों का झुंड दिखाई दिया। Elephants seen again in the populated area of Haridwar
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाथियों की बढ़ती चहलकदमी से लोगों में दहशत है। बताया जा रहा है कि रात के वक्त हाथियों का ये झुंड जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाके में घुस गया। Elephants seen again in the populated area of Haridwar
जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कई लोगों ने अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की शरण ली तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने हाथियों के झुंड का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।Elephants seen again in the populated area of Haridwar
जगजीतपुर में पहले भी हाथियों के झुंड नजर आ चुके हैं। इसके अलावा मिश्रपुर में भी हाथियों की चहलकदमी बनी हुई है। हाथी खाने की तलाश में जंगल से निकलकर बस्तियों में घुस रहे हैं, जिससे लोग दहशत में हैं। Elephants seen again in the populated area of Haridwar
रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि आमतौर पर हाथी खाने की तलाश में आबादी वाले क्षेत्रों का रुख करते हैं। हाथियों को आबादी क्षेत्र में घुसने से रोकने के लिए गश्ती दल को अलर्ट किया गया है। Elephants seen again in the populated area of Haridwar
जहां कहीं भी जंगली हाथियों के आबादी में घुसने की सूचना मिलती है, वहां तुरंत गश्ती दल मौके पर पहुंचता है। जिसके बाद हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा जाता है। Elephants seen again in the populated area of Haridwar