Uttar Pradesh : IMA के सेमिनार में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताए रोबोटिक सर्जरी के फायदे

Uttar Pradesh : IMA के सेमिनार में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताए रोबोटिक सर्जरी के फायदे

सहारनपुर : देहरादून से आये रोबोटिक सृजन डॉ मयंक नोटियाल ने IMA हाल में आयोजित चिकित्सकों की कार्यशाला में रोबॉटिक सर्जरी पर व्यख्यान देते हुए बताया कि सर्जरी में रोबोटिक्स का इस्तेमाल सबसे पहले 1990 के दौर में शुरू हुआ था IMA has explained the benefits of robotic surgery

जिसमे 1997 में द विंची सर्जिकल सिस्टम आने के बाद तेजी से इसका विकास हुआ।आज भारत मे लगभग 7000 रोबॉटिक सर्जरी हर साल होती है और देश भर में एक हजार से ज्यादा विशेषज्ञ रोबोटिक सर्जन है। भारत मे इस समय कोच्चि और बेंगलुरु में रोबोटिक्स सर्जरी के ट्रेनिंग कार्यकम चलते है। IMA has explained the benefits of robotic surgery

इसमें रोबोटिक असिसटिड सर्जरी, टेली सर्जरी, टेली मैनिपुलेशन, टेली मेंटरिंग आदि मुख्य विधियां है। जिनसे पेट की अनेको जटिल सर्जरी आसानी से होती है। इसमें मरीज को सर्जरी के बाद खून चढ़ाने की जरूरत नही होती है और मरीज केवल दो से तीन दिन में ही अस्पताल से घर जा सकते है और दवाइयों का खर्च भी इसमें कम आता है साथ ही ऑपरेशन के लिए चीरा भी बहुत ही कम लगता है। IMA has explained the benefits of robotic surgery

कार्यक्रम में आईएमए अध्यक्ष डॉ कलीम अहमद ने आये हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों का धन्यवाद करते हुए बताया कि विदेशों में इस्तेमाल होने वाली उन्नत किस्म की रोबोटिक सर्जरी की मशीनें अब भारत के बड़े शहरो में उपलब्ध है IMA has explained the benefits of robotic surgery

आने वाले समय मे इसके विशेषज्ञ सर्जन सहारनपुर जैसे शहरों में भी अपनी सेवाएं दे सकते है। ये आधुनिक चिकित्सक विज्ञान का अदभुत करिश्मा है जिससे अनेको जटिल बीमारियों का इलाज संभव हुआ है। IMA has explained the benefits of robotic surgery

डॉ प्रवीण शर्मा, डॉ महेश चन्द्रा, डॉ मोहन सिंह, डॉ डी के गुप्ता, डॉ रविकान्त निरंकारी आदि ने कार्यक्रम में अस्पतालो की बिजली समस्याओं के समाधान के लिए अपने सुझाव दिए। IMA has explained the benefits of robotic surgery

डॉ संजीव मित्तल ने कार्यक्रम का संचालन किया इस दौरान डॉ नरेश नौसरान, डॉ अजय सहगल, डॉ उपशम गोयल, डॉ संजय यादव, डॉ महेश ग्रोवर, डॉ मोहन पांडे, डॉ रिक्की चौधरी, डॉ अनुपम मलिक, डॉ रजनीश, डॉ सुदर्शन नागपाल, डॉ नीरज आर्य, आदि उपस्थित रहे। IMA has explained the benefits of robotic surgery