नैनीताल : नैनीताल जिले से सामने आ रही है जी हां अब नैनीताल से हाईकोर्ट हल्द्वानी के गौलापार में स्थानांतरित होने जा रहा है। High Court will be shifted to Gaulapar of Haldwani


बता दें कि जिस स्थान पर हाईकोर्ट का स्थानांतरण होगा वहां आसपास की जमीन को खरीदने एवं बेचने पर रोक लगा दी जाएगी। नियोजित विकास हेतु प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा उस जगह फ्रीज जोन घोषित करने का निर्णय लिया गया है। High Court will be shifted to Gaulapar of Haldwani

बताते चलें कि नैनीताल की भौगोलिक परिस्थितियां अनुकूल न होने तथा शहर पर बढ़ते दबाव के चलते सरकार ने हाईकोर्ट को गौलापार क्षेत्र की हेक्टेयर भूमि स्थापित करने का फैसला लिया है। High Court will be shifted to Gaulapar of Haldwani

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु के अनुसार हाईकोर्ट के लिए वन भूमि की मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है। इसलिए नियोजित ढंग से विकास हेतु महायोजना तैयार की जा रही है। High Court will be shifted to Gaulapar of Haldwani

महायोजना के तैयार होने तक उस स्थान को फ्रीज जोन घोषित करने का निर्णय लिया गया है। High Court will be shifted to Gaulapar of Haldwani

जिस स्थान पर जमीन खरीदने एवं बेचने पर रोक लगाई गई है उसका विवरण कुछ इस प्रकार से है। High Court will be shifted to Gaulapar of Haldwani

पूर्व में ग्राम देवल मल्ला व देवल तल्ला एवं व कुंवरपुर की ओर जाने वाले मार्ग की सीमा तक पश्चिम में गौला नदी के तट तक उत्तर में गौला नदी से सटे ग्राम नवरखेड़ा, किशन नगरी की ओर जाने वाले हल्द्वानी बाईपास मार्ग के तिराहे तक दक्षिण में हल्द्वानी बाईपास मार्ग तक नदी तट से शुरू होकर लंकेश्वर महादेव मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग के तिराहे तक। High Court will be shifted to Gaulapar of Haldwani
