Cricket : भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, केपटाउन में पहली बार जीता टेस्ट मैच

Cricket : भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, केपटाउन में पहली बार जीता टेस्ट मैच

केपटाउन: भारतीय क्रिकेट टीम ने वह कर दिखाया जो आज तक कोई भी एशियाई टीम नहीं कर सकी थी। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 55 रनों पर ढेर किया और दूसरी पारी में 176 रनों पर ऑलआउट किया भारत को 79 रनों का लक्ष्य मिला इसे उसने आसानी से हासिल करते हुए इतिहास रच दिया। पहली पारी में सिराज ने 6 विकेट लिए तो दूसरी पारी में बुमराह ने 6 विकेट चटकाए। Indian cricket team won the test match first time in Cape Town

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को युवा यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दी। उन्होंने 28 रन बनाए और बर्गर के शिकार बने। शुभमन गिल भी सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने। Indian cricket team won the test match first time in Cape Town

कोहली 12 रन पर लौटे, हालांकि यहां से रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और भारत को जीत दिला दी। इसके साथ ही रोहित शर्मा एमएस धोनी के बाद साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने। Indian cricket team won the test match first time in Cape Town

जसप्रीत बुमराह के नाम रहा पहला सत्र, झटके 6 विकेट

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्करम ने अपने करियर का सबसे जुझारू शतक जड़ा, लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने करिश्माई स्पैल से मेजबानों की हाल खराब कर दी। मार्करम ने महज 103 गेंद में 106 रन बनाए, जिसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम लंच से ठीक पहले दूसरी पारी में 36.5 ओवर 176 रन पर ढेर हो गई जिससे भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला। Indian cricket team won the test match first time in Cape Town

बता दें कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में बनाए 55 रनों के जवाब में 153 रन बनाकर 98 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। बता दें भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच दूसरे दिन ही खत्म हो गया। Indian cricket team won the test match first time in Cape Town

भारत ने सिर्फ 642 गेंद में ही मुकाबला खत्म करते हुए नतीजा अपने पक्ष में रखा। इस तरह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह मैच सबसे छोटे मुकाबले की तरह याद रखा जाएगा। Indian cricket team won the test match first time in Cape Town