उत्तर- प्रदेश : ISI का हवाला देते हुए राम मंदिर, यूपी के CM योगी आदित्यनाथ और STF चीफ अमिताभ यश को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजने वाले दो आरोपियों ओमप्रकाश मिश्रा और ताहर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। Ram Temple and CM Yogi bomb accused arrested
इन दोनों ने जुबैर खान (zubairkhanisi199@gmail.com) और आलम अंसारी (alamansarihan608@gmail) नाम की फर्जी आईडी बनाकर ये धमकी दी थी। Ram Temple and CM Yogi bomb accused arrested
आज यूपी STF ने गोंडा जिले से ताहर सिंह और ओमप्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया है। धमकी में STF चीफ अमिताभ यश का भी नाम लिखा था। अब उन्हीं की टीम दोनों का इलाज कर रही है। Ram Temple and CM Yogi bomb accused arrested
राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी की साजिश भारतीय किसान मंच और भारतीय गौसेवा परिषद NGO के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने रची, ताकि हाईलाइट हो जाए और सुरक्षा मिल जाए। Ram Temple and CM Yogi bomb accused arrested
लखनऊ में देवेंद्र तिवारी का पैरा मेडिकल कॉलेज है। यहां ओमपकाश मिश्रा व ताहर सिंह काम करते हैं। इन्होंने जुबैर खान और आलम अंसारी नाम से फर्जी ईमेल ID बनाई। फिर देवेंद्र तिवारी ने अपनी आईडी पर धमकी भरा ईमेल मंगवाया। Ram Temple and CM Yogi bomb accused arrested
फिर देवेंद्र तिवारी ने खुद को धमकी भरी ईमेल मिलने की बात X पर सबको बताई, हाइलाइट होने के लिए। फिलहाल दोनों कारिंदे पकड़े गए हैं, मास्टरमाइंड फरार है। Ram Temple and CM Yogi bomb accused arrested