Police Requirement : उत्तराखंड पुलिस में होगी जल्द 3000 पदों पर भर्ती

Police Requirement : उत्तराखंड पुलिस में होगी 3000 पदों पर भर्ती, जल्द भरने की तैयारी

उत्तराखंड : उत्तराखंड के DGP अभिनव कुमार ने मंगलवार को पटेल भवन में पत्रकारों से प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने साल 2023 में उत्तराखंड पुलिस की उपलब्धियों को गिनाते हुए इस साल के लक्ष्य को निर्धारित किया। Police Requirement in Uttarakhand

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे विभाग में करीब 3000 पद खाली हैं। हमारी कोशिश रहेगी की जल्द से जल्द खाली पदों को भरा जाए। Police Requirement in Uttarakhand

उत्तराखंड पुलिस में नौकरियों की बहार

डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि हमारी कोशिश खाली पदों को भरने की होगी। हमारे विभाग में करीब 3000 पद खाली हैं। Police Requirement in Uttarakhand हम उन्हें भरने की कोशिश करेंगे। अगर हमारे पास पर्याप्त मैनपावर है तो हम आसानी से उम्मीदों पर खरा उतर सकते हैं। डीजीपी ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस के लिए 2024 एक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक वर्ष होने वाला है। Police Requirement in Uttarakhand

नए साल के लक्ष्य को किया निर्धारित

उन्होंने कहा इस वर्ष लोकसभा चुनाव, चार धाम यात्रा, कांवड़ यात्रा होनी है। लेकिन पुलिस सभी चुनौतियों पर काबू पा लेगी। ड्रोन एक नई तकनीक है और इसके लिए दिशानिर्देश बनाए जा रहे हैं। हमारा प्रयास होगा कि पुलिस इस तकनीक की क्षमता को समझे और इसका दुरुपयोग होने से रोके। Police Requirement in Uttarakhand

देश की टॉप 5 पुलिस में शामिल होने की कोशिश

डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि इस साल हमारी कोशिश रहेगी कि पुलिस हर मानदंडों के आधार पर देश की टॉप पांच पुलिस में शामिल हो सके। उन्होंने कहा उत्तराखंड पुलिस लूट चोरी आदि घटनाओं के खुलासे में देश के पहले नंबर पर है। Police Requirement in Uttarakhand

प्रमुख कानूनों में होगा बदलाव : DGP

डीजीपी ने बताया रिकवरी में भी उत्तराखंड पुलिस का औसत देश में सबसे अधिक है। अन्य क्षेत्रों में भी देश की बेहतरीन पुलिस में शामिल करने का लक्ष्य इस बार रखा गया है। आने वाले समय में प्रमुख कानूनों में बदलाव होने जा रहा है। इसके लिए भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। Police Requirement in Uttarakhand