रूड़की (शाहिद अंसारी) : कलियर दरगाह साबिर पाक में देर रात जायरीनों और स्थानीयों नागरिकों ने 2024 नए साल को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस दौरान जायरिनों और स्थानीयों अकीदतमंद लोगो ने दरगाह परिसर को दीयो और मोमबत्ती की रोशनी से जगमगा किया। और दरगाह के मुख्य गेट के बाहर और बाजारों में जमकर आतिशबाजी भी की।
मोहब्बत और आपसी सौहार्द की पैगाम देनी वाली दरगाह साबिर पाक की नगरी 2024 नए साल के जश्न में डूब गई। नए साल के जश्न में हर कोई इस कदर डूब गया कि ठंड की बिना परवाह किए लोगो में नए साल का जोश भरा रहा।
इस दौरान जायरीनों और स्थानीय अकीदतमंदों ने दरगाह साबिर पाक के परिसर को दीयों और मोमबत्ती की रोशनी से जगमगा किया।
और साथ ही साबिर पाक की नगरी की फिजाएं हक फरीद, मौला करीम साबिर, दाता करीम साबिर की सदाओं से गूंज उठी। साथ ही अकीदतमंद जायरीनों ने आतिशबाजी से आसमान को रंग बिरंगी रोशनी से रोशन कर दिया।
देर रात तक साबिर पाक की नगरी जश्न में डूबी रही। कलियर पहुंचे जायरीनों और स्थानीय अकीदतमंदो ने अलग अलग तरीके से नए साल का जश्न मनाया।