Bollywood : 56 की उम्र में दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे अरबाज़ खान, Actor से 15 साल छोटी हैं नई बेगम

Bollywood : 56 की उम्र में दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे अरबाज़ खान, Actor से 15 साल छोटी हैं नई बेगम

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान Arbaaz Khan got married एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं. अभिनेता ने अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर गर्लफ्रेंड शौरा खान से निकाह किया, जिसमें परिवार और कुछ करीबी लोगों को ही बुलाया गया था. निकाह के बाद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को अपनी नई नवेली दुल्हन से मिलाया. हालांकि, अब तक अभिनेता ने अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखा था.

अरबाज खान ने 6 साल पहले मलाइका अरोड़ा से तलाक लिया था, जिसके बाद वह जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे. लेकिन, ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया. जॉर्जिया से ब्रेकअप के बाद 56 साल के अभिनेता शौरा को डेट कर रहे थे, जिसकी किसी को कानों-कान खबर नहीं थी. Arbaaz Khan got married

अब अभिनेता की शादी के बाद हर कोई उनक नई-नवेली दुल्हन के बारे में जानने को बेताब है. शौरा क्या करती हैं, वह कितने साल की हैं और ना जाने कितने ही सवाल फैंस के मन में हैं. तो चलिए आपको बताते हैं खान परिवार की नई बहू शौरा के बारे में. शौरा खान प्रोफेशनली एक सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिट्स हैं और उन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है, उन्हें तैयार किया है. लेकिन, सोशल मीडिया पर शौरा की प्रेजेंस ना के बराबर है. Arbaaz Khan got married

सोशल मीडिया पर कम उपस्थिति के बावजूद, सोशल मीडिया पर उनके ढेरों फॉलोअर हैं. बॉलीवुड दिग्गजों की सुंदरता को बढ़ाने में माहिर, शौरा ने रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी जैसी हस्तियों के साथ काम किया है, और इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है. शौरा रवीना और उनकी बेटी राशा थडानी के काफी क्लोज हैं. जिसकी झलक खुद रवीना भी शेयर कर चुकी हैं. Arbaaz Khan got married