रुड़की : आज गुरुनानक देव की 554वीं जयंती है। उन्हें नानक देव, बाबा नानक और नानकशाह के नाम से भी जाना जाता है। आज पूरे देश भर में गुरु पूरब बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है।इसी अवसर पर आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने जादूगर रोड और बीटी गंज स्थित गुरुद्वारे में पहुँच कर कीर्तन में प्रतिभाग किया और मत्था टेका। उन्होंने कहा गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं।
आप सभी पर वाहे गुरु की मेहर हो! गुरु महाराज का शांति, सद्भावना, प्रेम, और सेवा का संदेश हमेशा हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।उन्होंने गुरुनानक देव जी के बारे में कहा की पूरे विश्व को सद्भाव और मानवता का संदेश देने वाले,गुरु नानक देव जी महान संत विचारक, सिक्ख धर्म के संस्थापक एवं प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी प्रकाश पर्व मानवता को कर्तव्य और सेवा परंपरा को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देती है।
इस दौरान सरदार अमरजीत सिंह, सरदार कुलवंत सिंह, सरदार प्रितपाल सिंह, सरदार विनायक सिंह, सरदार रविंद्र सिंह, सरदार कमलजीत सिंह, सरदार गुरदीप सिंह, सरदार हरविंदर सिंह, सरदार संतोष सिंह, सरदार वीरेंद्र सिंह, सरदार जसप्रीत सिंह, सरदार नरेंद्र सिंह, सरदार सुरेंद्र सिंह, पंकज नंदा, पूजा नंदा, अंकित कालरा, सरदार तेजिंदर सिंह, सरदार जसप्रीत सिंह, सरदार राजेंद्र सिंह, सरदार हरवीर सिंह, सरदार बलवीर सिंह आदि मौजूद रहे।